कहानी एक अच्छी /kahani ek achhi

  कहानी एक अच्छी  पाठ- 2 एक रोहित नाम के लड़के की कहानी है, जिसे एक बुक अपने घर के स्टोर रूम से मिलता,जिसे उसके दादा जी ने जंगल में एक पैड के नीचे से उठता है, और मरने से पहले उसे स्टोर रूम मैं छुपा देता है, ताकि उसे कोई न छुए रोहित की मम्मी जब स्टोर रूम मैं कुछ पुराने पुस्तको को रख देती है, तब उस पुराने बुक  मैं से कहानियों की पुस्तक उठाने के लिए रोहित जाता है, जहा।  पर रोहित को एक ऐसे बुक मिलता है, जिसे कोई भी इंसान खोलता है,तो भविष्य में जा कर वापस आजाता है।रोहित उस पुस्तक को खोल के देखता है, जहा लिखा रहता है, भविष्य में जाने के लिए  आपका welcome है, और रोहित भविष्य मैं चला जाता है, जहा रोहित को दिखता है, की वो जिस सायकल से स्कूल जाने वाला था उस सायकल को उसके स्कूल में उसी के दोस्त हवा निकाल देते है, और भाग जाते है। तब रोहित अपने सायकल को देख कर बहुत परेशान हो जाता । वो सोचता है, अब कैसा करूँगा बहुत दूर है घर पैदल ही घर जाना पड़ेगा। फिर भविष्य से वापस आ जाता है। और देखता है, की वो स्टोर  रूम मैं खड़ा है, तुरन्त किताब को बंद कर देता है । और कहानी पुस्तक उठाकर...

एक पिता की रियल कहानी पाठ -4





लक्ष्मी कहती है, रानी तुम्हारे पापा आते होंगे उनको ।औरभोली और रीता को पकोड़ा दे देना मैं, आ रही हूँ। तेरी मीना आन्टी के यह से, ok माँ रानी और मेघा TV. चालू करते है, और ब्यूटी टिप्स देखने लगते है, तभी उनके पिता पहुँचते है,घर में अबाज लगते है,लक्ष्मी पानी ला न रानी अपने पापा का आवाज सुनकर पकोड़ा और पानी ले के जाती है । और सुरेश को कहती है। पापा मम्मी मीना आन्टी के यहाँ गई है।
कब तक आएगी बेटा बस थोड़े, देर में , पापा अच्छा रीता और भोली आई टीसन क्लास से , नही पापा ।




 कुछ देर के बाद भोली और रीता टीसन क्लास से सीधा घर जाते है, वहाँ ! देखते है, की रानी और मेघा दोनो Tv मैं ब्यूटी
टिप्स देखते रहते है, तभी भोली बोलती है , दीदी में भी सीखने जाऊँगी दी , रानी नही भोली हम जब सिख लेंगे । तब तुझे भी सीखा देंगे, ok


तभी लक्ष्मी मीना के यहा से आ जाती है! और रानी से कहती है, रानी पापा को और भोली और रीता को पकोड़ा दिए क्या ! हा माँ मेघा कहती है, रानी अब मैं चलती हूँ। कल मिलते है, ब्यूटी पालर् कोर्स के लिए। ok ठीक है।


सुरेश हॉल मैं जाता है, न्यूज देखने के लिए । तभी रानी पापा से कहती है, पापा कुसूम दीदी का याद आ रहा है, फोन करो न कहती है, तभी पापा कहते हैं। बेटा आज तो बात किये थे कुसूम से,वो तुझे और भोली और रीता को पूछ रही थी? तो। आपने क्या कहा । वो बाहर किसी काम से गई है,


पापा फोन लगाओ न । बेटा रात बहुत हो गई है । अच्छा कल लगाना पाप , ok सुबह रानी जल्दी , उठती है । और नास्ता बनाती अपने बहनो  को जल्दी तैयार करती है, स्कूल के लिए। सुरेश दोनो लड़कियों को स्कूल ले के जाते है,!


फिर वहा से ,office चले जाते है, ऑफिस मैं closing के कारण   रात हो जाता है । इधर लक्ष्मी परेशान हो जाती है। घर मैं फोन खराब होने के कारण लक्ष्मी फोन नही कर पाती ना ही सुरेश घर में फोन कर पाता है, लक्ष्मी रानी को कहती है। जा बेटा 10:00 बज गया है। अभी तक तुम्हारे पापा office से नही लौटे है, मीना आन्टी के यहाँ अभी सोये नही होंगे जाकर मीना आन्टी से फोन माँगकर पापा को फोन करना और पूछना कहा है । और कब आयेंगे हमे आपकी चिन्ता बहुत हो रही है।



रानी लक्ष्मी आन्टी के यह जाती है।और दरवाजे की घण्टी बजती है । राहुल जैसे ही दरवाजा खोलता है। रानी को  देखता है, और कहता है, क्या हुआ। रानी इतनी रात को यह कैसे पापा अभी तक घर नही आये है। पापा को फोन लगाना है। हमारे यह का फोन खराब हो गया है। अपना फोन दो न अभी रुको लाके देता हूँ। तभी मीना राहुल को पूछती है, राहुल कोन है,



  माँ रानी आई है, क्या इतने टाइम मीना जल्दी से रानी के पासजीके जाती है। क्या हुआ । बेटा सब ठीक तो है, न पापा अभी तक office से नही आये है।आन्टी क्या हुआ । माँ से झगड़ा तो नही हुआ नही आन्टी नही हुआ । तो क्या हुआ पता नही तभी राहुल मोबाइल ले के आता है। ओर रानी को देता है ।



रानी पापा को फोन लगता है।सुरेश के पास बहुत सारा काम रहता है।वो काम मैं इस तरहा घुस,जाता है कि टाइमिंग का पता नही चलता रानी का फ़ोन आता है सुरेश उठा लेता है और कहता closing के कारण मेरे पास बहुत सारा काम है बेटा जिसके कारण घर नही आ पारहा हूँ। तो पापा बता तो देते की क्लोजिंग चल रहा है,  हम आपकी चिन्ता कर कर के परेशान थे पापा 11:00 बज गया पापा आप कब तक है,आओगे ।



सुरेश कहता है । बस एक घंटा लगेगा अजाऊँगा  बेटा पापा 11:बज गया है, पापा जल्दी घर आ जाओना सुरेश बस आ  रहा हूँ। बेटा फोन किसका है। मीना आन्टी के लड़के का है, अच्छा बेटा आया । मैं । कल तुझे मोबाइल खरीद दूंगा।और घर का फोन ठीक करूँगा। बेटा अच्छा अब रखता हूं!,,,,,,,,,,,,,,



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक राजा की कहानी,ek raja ki kahani in hindi

एक भिखारी की कहानी,ek garib bhikhari ki kahani

एक मां की दुख भरी कहानी